Electricity Meter Redar भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है बिजली विभाग की तरफ से इस बार अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं खास बात ये है कि इसके लिए कोई परीक्षा नहीं ली जा रही है बल्कि सीधी भर्ती की जा रही है दसवीं पास अभ्यर्थी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं और बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे चयनित हो सकते हैं
बिजली मीटर रीडर की इस भर्ती में खास बात ये है कि इसमें केवल मीटर रीडिंग का कार्य करना होगा यह काम घर-घर जाकर करना होता है मीटर की स्थिति को जांचना मीटर की रीडिंग को नोट करना और संबंधित विभाग को जानकारी देना यही इस नौकरी की मुख्य जिम्मेदारी होती है इस काम के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं है केवल आठवीं या दसवीं पास होना ही काफी है
Electricity Meter Redar भर्ती की योग्यता और शर्तें
बिजली मीटर रीडर बनने के लिए जो न्यूनतम योग्यता रखी गई है वह आठवीं से लेकर दसवीं तक है किसी भी बोर्ड से आपने यह कक्षा पास की हो आप आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पास बिजली विभाग से संबंधित कोई डिप्लोमा या डिग्री है तो वह और भी फायदेमंद रहेगा लेकिन जरूरी नहीं है यह वैकल्पिक योग्यता मानी जाएगी
इस भर्ती में आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 वर्ष की उम्र जरूरी है अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है यानी 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकता है
काम का स्वरूप और वेतन
Electricity Meter Redar के रूप में कार्य करते हुए आपको हर रोज विभिन्न इलाकों में जाकर बिजली मीटर की रीडिंग करनी होती है किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या मीटर से छेड़छाड़ की जानकारी आपको अपने सीनियर अधिकारियों को देनी होती है इसके अलावा बिजली चोरी रोकने और जांचने का भी यह एक भाग होता है इस काम के लिए आपको राज्य विद्युत वितरण निगम की ओर से ठेका दिया जाता है
वेतन की बात करें तो यह आपकी मेहनत और अनुभव के आधार पर तय किया जाएगा शुरुआत में एक निश्चित फिक्स अमाउंट आपको मिलेगा और काम के अच्छे प्रदर्शन पर सैलरी में इजाफा भी किया जाएगा
प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया
Electricity Meter Redar के लिए चयनित होने के बाद आपको एक सप्ताह से लेकर 6 महीने तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद नियमित ड्यूटी शुरू होती है हर सप्ताह आपको एक दिन का अवकाश मिलेगा जबकि बाकी दिनों में फील्ड में काम करना होगा
अगर आप अपनी ड्यूटी के दौरान बिजली चोरी या किसी अनियमितता की सूचना विभाग को नहीं देते हैं तो आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है वहीं अगर आप ईमानदारी से काम करते हैं तो भविष्य में स्थायी नियुक्ति और प्रमोशन का भी मौका मिलता है
Electricity Meter Redar आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको Apprentice India की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल और बाकी जानकारी बिल्कुल सही भरनी होगी
इसके बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फॉर्म को सबमिट करना होगा आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने पर उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें भर्ती से संबंधित आगे की सारी जानकारी आपको ईमेल के माध्यम से दी जाएगी इसलिए ईमेल और मोबाइल नंबर को एकदम सही भरना जरूरी है
यह रही जरूरी लिंक:
रजिस्ट्रेशन: यहां से करें

SAURABH KUMAR
Ganesh Sainik Academy ganeshsainikacademy.com
इस Website पर आपको Latest News Updates, Results, Schemes, Jobs, Business Idea संबंधी जानकारियां देखने को मिलेंगी………
Author: Surabh Kumar
Education: Bachelor of Science, ITI, Course on Computer Concepts(CCC)
Age: 24
Languages: English/Hindi
Experience: 8 Years in Education News, Jobs, Government Schemes etc.