Amazon Work From Home: आज के दौर में जब हर कोई कमाई के नए साधन ढूंढ रहा है ऐसे में घर से काम करने का विकल्प तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अमेजॉन कंपनी अब दो तरीके से लोगों को वर्क फ्रॉम होम का अवसर दे रही है। पहले तरीके में आप ऑनलाइन नौकरी कर सकते हैं दूसरे विकल्प के तहत आप अमेजॉन पर सेलर बनकर अपने उत्पाद बेच सकते हैं। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो घर से बाहर नहीं जा सकते या फिर अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।
Amazon Work From Home: अमेजॉन वर्क फ्रॉम होम बिना परीक्षा होगा चयन
Amazon Work From Home के अंतर्गत अमेजॉन वर्चुअल कस्टमर सर्विस जॉब्स प्रदान कर रही है। इसमें आपको कस्टमर सपोर्ट से जुड़े काम करने होते हैं जैसे ग्राहकों के सवालों का जवाब देना ऑर्डर से संबंधित समस्याओं को हल करना एवं डिलीवरी या रिटर्न की स्थिति को समझाना। इस जॉब के लिए जरूरी है कि आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप हो। कंपनी इंटरनेट और अन्य ज़रूरी खर्चों में सहयोग भी करती है।
इस कार्य में सफलता पाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर की बेसिक समझ और ग्राहकों के साथ संवाद करने की क्षमता होना भी आवश्यक है। अमेजॉन द्वारा दी जाने वाली इन नौकरियों में आपको कोई परीक्षा नहीं देनी होती और चयन का आधार सिर्फ आपके कौशल और योग्यता पर होता है।
अगर आप अमेजॉन वर्क फ्रॉम होम में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अमेजॉन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करियर पेज पर जाना होगा। वहां आपको उपलब्ध नौकरियों की सूची मिलेगी जिसमें से आप अपने अनुसार किसी पद का चयन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र आधार कार्ड ईमेल और मोबाइल नंबर को भरकर सबमिट करें।
दूसरा विकल्प जो अमेजॉन प्रदान कर रहा है वह है अमेजॉन सेलर अकाउंट बनाना। यदि आपके पास कोई प्रोडक्ट है जिसे आप बेचना चाहते हैं तो आप अमेजॉन पर विक्रेता के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अमेजॉन की सेलर वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी जैसे जीएसटी नंबर बैंक अकाउंट पता और पिकअप लोकेशन दर्ज करनी होगी।
एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप अपने उत्पाद को अमेजॉन पर लिस्ट कर सकते हैं। ग्राहक जब आपके प्रोडक्ट को ऑर्डर करेगा तो अमेजॉन खुद आपके दिए गए पिकअप पते से प्रोडक्ट को कलेक्ट करेगा और ग्राहक तक पहुंचाएगा। इससे न तो आपको खुद मार्केट में जाने की ज़रूरत है और न ही किसी तरह का बड़ा इन्वेस्टमेंट करना होता है।
Amazon Work From Home और सेलर अकाउंट दोनों ही विकल्प ऐसे हैं जो बिना बड़ी पूंजी के घर बैठे काम और कमाई का ज़रिया बन सकते हैं। यह खासकर उन महिलाओं छात्रों या बुजुर्गों के लिए अच्छा विकल्प है जो घर से बाहर नहीं जा सकते लेकिन घर बैठकर कुछ कमाना चाहते हैं।
Amazon Work From Home जॉब के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
अमेजॉन सेलर अकाउंट बनाने के लिए यहां क्लिक करें।

SAURABH KUMAR
Ganesh Sainik Academy ganeshsainikacademy.com
इस Website पर आपको Latest News Updates, Results, Schemes, Jobs, Business Idea संबंधी जानकारियां देखने को मिलेंगी………
Author: Surabh Kumar
Education: Bachelor of Science, ITI, Course on Computer Concepts(CCC)
Age: 24
Languages: English/Hindi
Experience: 8 Years in Education News, Jobs, Government Schemes etc.