नई दिल्ली: हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चार दिवसीय सैन्य संघर्ष को लेकर अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। भारत पाकिस्तान सैन्य संघर्ष 2025 में भारत को पाकिस्तान पर स्पष्ट बढ़त मिलती दिखी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से इसकी पुष्टि की है… रिपोर्ट के अनुसार, उपग्रह से प्राप्त हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरों में यह साफ दिखता है कि भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों पर सटीक हमले कर उन्हें भारी क्षति पहुंचाई है। इन हमलों ने भारत की सैन्य सटीकता और रणनीतिक बढ़त को उजागर किया है।
भारत पाकिस्तान सैन्य संघर्ष 2025 :सेटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच यह सैन्य संघर्ष पिछले कई दशकों में दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच सबसे व्यापक लड़ाई थी। इस दौरान ड्रोन, मिसाइल और हाई-टेक हथियारों का भरपूर उपयोग हुआ। हालांकि दोनों पक्षों ने नुकसान का दावा किया, लेकिन सेटेलाइट इमेजरी से यह साफ हो गया कि भारत के हमले कहीं अधिक प्रभावशाली और सटीक थे।
नूर खान एयरबेस पर भी हमला
सबसे संवेदनशील ठिकानों में शामिल नूर खान एयरबेस भी भारतीय हमलों का लक्ष्य बना। यह एयरबेस पाकिस्तान के रक्षा मुख्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से केवल 15 मील दूर है और देश के परमाणु हथियारों की निगरानी से जुड़ी इकाई के पास स्थित है। यहाँ हुए हमले भारत की गहरी योजना और सटीकता को दर्शाते हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीति
इस सैन्य कार्रवाई की शुरुआत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 7 मई की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इन हमलों में पाकिस्तान के पसरूर और सियालकोट एयरबेस के रडार सिस्टम को निशाना बनाया गया।
पाकिस्तान के दावे झूठे साबित
पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों के दावे झूठे साबित हुए। उदाहरण के लिए, पाक ने दावा किया था कि उसने भारत के उधमपुर एयरबेस को ‘नष्ट’ कर दिया, लेकिन 12 मई की सैटेलाइट तस्वीरों में ऐसा कोई नुकसान नजर नहीं आया।

SAURABH KUMAR
Ganesh Sainik Academy ganeshsainikacademy.com
इस Website पर आपको Latest News Updates, Results, Schemes, Jobs, Business Idea संबंधी जानकारियां देखने को मिलेंगी………
Author: Surabh Kumar
Education: Bachelor of Science, ITI, Course on Computer Concepts(CCC)
Age: 24
Languages: English/Hindi
Experience: 8 Years in Education News, Jobs, Government Schemes etc.